Ram Navami 2019 – हिंदी पंचांग के अनुसार Ram Navami चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के ९वे दिन को राम नवमी मनाते है, हिन्दू माम्यताओ के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु का राम अवतार धरती पर हुआ था ।
Shri Ram Navami 2019
भगवान विष्णु ने धरती पर असुरों का संहार करने के लिए मानव अवतार लिया था । इस दिन विशेष रूप से भगवान राम की पूजा की जाती है । भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जाता है , पूरे भारत में भगवान राम का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया जाता है ।
लेकिन खास तौर से श्रीरामजी के जन्म स्थान अयोध्या में इसे बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है । रामनवमी के समय अयोध्या में बड़े-बड़े मेलो का आयोजन किया जाता है । जहा दूर-दूर से भक्तो के अलावा साधु-संत भी आते हैं , और रामजन्म का उत्सव मनाते है ।
Also Read Gudi Padwa in Hindi
भगवान रामजी का जन्म दिन – Ram Navami 2019
Ram Navami के दिन खास तौर पर हिन्दू परिवारों में व्रत उपवास और पूजा का आयोजन किया जाता है. इस दिन घरों में विशेष साज-सज्जा की जाती है, घर मै पवित्र कलश की स्थापना होती है|
इस दिन विशेष तौर पर श्रीराम के साथ माता जानकी और लक्ष्मण जी की पूजा होती है.माता कैकेयी द्वारा श्रीरामजी के पिता महाराजा दशरथ से वरदान मांगे जाने पर श्रीरामजी ने राजपाट छोड़कर १४ वर्षों के वनवास को स्वीकार किया और वनवास के दौरान कई असुरों का संहार कर रावण वध किया था |
और लंका पर विजय की प्राप्ति की १४ वर्षों के वनवास के समय श्रीरामजी के साथ माता सीता और अनुज लक्ष्मण भी वनवास साथ गए थे
यही कारण है कि रामनवमी पर माता जानकी, और लक्ष्मण की भी पूजा श्रीरामजी के साथ की जाती है दोस्तो हमारे इस ब्लोग की तरफ से आप को और आप के परिवार को Ram Navami 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं,दोस्तो ब्लोग पसन्द आये कमेंट और शेयर करना न भूले.,